Video Player
00:00
00:00
नई दिल्ली, 19 जून। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक बंदर अचानक आनंद विहार मेट्रो में घुस गया। चलती मेट्रो में वह पहले तो इधर-उधर घूम कर चीजों को समझने की कोशिश करता दिखा। फिर इसके बाद वह आराम से एक युवक के पास उसके पैरों पर हाथ रखकर आराम से बैठ गया। इस दौरान वह युवक भी संयमित रहा और बंदर भी आराम से सीट पर बैठा रहा। इस दौरान कोई सवारी ये कहती हुई सुनाई दे रही है कि इसे भी मॉस्क पहना दो।
देखें, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, कोसी में बढ़ा जलस्तर