देखें, काली नदी में अचानक बढ़ा पानी, महिला समेत बीचोंबीच फंस गए तीन लोग

682

धारचूला, 20 अक्टूबर। उत्तराखंड के धारचूला में आज सुबह एक महिला समेत तीन लोग काली नदी के तेज बहाव में फंस गए। तीनों काली नदी से पत्थर निकलने गए थे। इस दौरान अचानक काली नदी का जलस्तर बढ़ गया और वे तीनों उसमें फंस गए। एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने तीनों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया। तीनों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
(साभारः आवारा मुसाफिर)

देखें, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में रिसोर्ट में घुसा बारिश का पानी

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here