रामनगर, 19 जून। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में कल से हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है। लगातार बारिश से कोसी नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है।
बारिश ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सौंदर्य को और निखार दिया है। पर्यटकों के पसंदीदा ढिकुली गांव में कोसी नदी का जलस्तर देखते ही बनता है। ढिकुली में पर्यटकों के रहने के लिए एक से बढ़कर एक रिजॉर्ट भी हैं।
बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ने पर कई नाले उफान लें रहे है, जिससे कई रास्ते भी बंद हो गए हैं।