#WATCH उत्तराखंड: उत्तरकाशी ज़िले के दमटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिरी। 22 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची। pic.twitter.com/BF1j1sfqwI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
उत्तरकाशी/देहरादून, 5 जून। उत्तराखंड में आज तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के गहरी खाई में गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। बचाव और राहतकार्यों के लिए पुलिस और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बस में मध्यप्रदेश के तीर्थयात्री सवार थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुःख प्रकट किया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी तुरंत आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और राहत व बचाव कार्यों जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
अब तक 25 लोगों की मौत की खबर आई है। हमारी तरफ से सभी राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं। डीएम और एसपी को मौके पर भेजा गया है। गृहमंत्री ने NDRF की टीम मौके पर भेजी है। SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/ZFpKPaJgus
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री हाइवे पर डामटा के पास हुआ। मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही ये बस डामटा से नौगांव के बीच रिखाऊं खड्ड के निकट हादसे का शिकार हुई है और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची राहत व बचाव टीमों ने 25 लाशों को बाहर निकाला। जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जा रही है। उत्तरकाशी के एसपी ने इस हादसे की पुष्टि की है। बस में चालक और क्लीनर समेत 30 लोग सवार थे।
इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उत्तराखंड हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की। उधर, हादसे पर ट्वीट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएपफ भी शीघ्र वहां पहुंच रही है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश के पन्ना निवासी 28 लोग एक बस में सवार होकर यमुनोत्री की ओर जा रहे थे। इस दौरान डामटा के पास ये बस खाई में जा गिरी। हादसे में अब तक 6 लाशें बरामद हुई हैं। इसके अलावा 6 अन्य लोगों को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं।
वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरने के बाद अब तक 25 लाशें निकाली जा चुकी हैं। हादसे के बाद मौके पर बड़ा बचाव अभियान शुरू किया गया है।