कर्णप्रयाग-ग्वालदम एनएच पर चट्टान गिरने से बुरी तरह पिचकी कार, दपंति की मौत

536

चमोली, 3 जुलाई। उत्तराखंड के चमोली जिले में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान गिरने से एक कार बुरी तरह से पिचक गई। हादसे में कार सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक देहरादून से थराली की ओर आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम एनएच पर बगोली के समीप थराली की ओर आ रही एक कार पर बोल्डर गिर गया। जिससे ग्राम मैटामला, कुलसारी तहसील थराली निवासी कार सवार बलबीर दंपति दब गए। सूचना मिलने पर कर्णप्रयाग सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। पुष्कर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र बलवीर सिंह और उसकी 40 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी ने मौके पर ही दमतोड़ दिया।

बाइक समेत घसीटते हुए बिजली के खंभे से टकराया, करंट लगने से मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here