नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में आज ट्रांसजेंडर को जागरूक करने के लिए एक वर्चुअल सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार को नई दिल्ली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विधिक सेवा सलाहकार एडवोकेट सीमा जोशी ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने किन्नरों को उनके अधिकारों और उनके लिए बने कानून से अवगत कराया और अंत में उनकी शंकाओं के समाधान भी सुझाए।
एडवोकेट सीमा जोशी ने कहा कि दिल्ली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोशिश की है कि सबको उनके अधिकारों व कानूनों की जानकारी हो।