नोएडा, 28 अगस्त। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित बहुचर्चित सुपरटेक के ट्विन टावर को आज विस्फोटकों के जरिए गिरा दिया गया।
दोपहर को ठीक 2.30 बजे किए गए विस्फोट के बाद चंद सेकेंड में यह दोनों विशाल इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई।
इस दौरान आसपास की अन्य इमारतें धूल के गुबार में कुछ देर के लिए गुम हो गई।
धूल के गुबार के बीच कुछ पक्षी भी आसमान में उडते नजर आए।
भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी इन इमारतों के गिरने का नजारा देख रहे लोगों ने अपनी खुशी का भी इजहार भी किया।
अवैध रूप से निर्मित इन इमारतों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक साल के भीतर ही ढहा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इन इमारतों को पिछले साल 31 अगस्त को ढहाने का आदेश दिया था।
#supertech noida twin towers
वीडियोः देखते ही देखते बह गया रेलवे पुल, पंजाब-हिमाचल का संपर्क टूटा