इंतजार की घड़ियां खत्म, कल आ रहा है देरे दा ब्याह…

830

धर्मशाला, 7 मई। अपनी दिलकश आवाज से हिमाचलियों के दिलों की धड़कन बन चुकी प्रिया शक्तावत का नया वीडियो एल्बम कल लॉंच हो रहा है। इसमें प्रिया खुद भी नजर आएंगी। इस गाने को मात्र 6 घंटे में ही पूरा गया है।
प्रिया ने बताया कि मेरे नए एल्बम का नाम है देरे दा ब्याह। इसमें मेरे पति की भूमिका धल्यारा के नीलू ने निभाई है। देवर के किरदार में रोहरू के हनी हैं। प्रिया ने कहा कि इन सबके साथ काम करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा। नीलू और हन्नी अच्छे अभिनेता है, इसलिए हमने इस गाने को छह घंटे में ही पूरा का लिया। प्रिया ने कहा कि ये गाना देवर-भाभियों के मधुर रिश्ते को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इसका फिल्माकंन और म्यूजिक सबको पसंद आएगा। ये गाना रविवार को लॉंच होगा।

पहाड़ी गीत के लिए प्रिया को मिला दादा फाल्के अवॉर्ड

#DERE DA VIAH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here