देखें, ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम… ने भरा हौज खास निवासियों में देशभक्ति का जज्बा

855

नई दिल्ली, 15 अगस्त। हौज खास में आरडब्ल्यूए ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और देशभक्ति के गीत गाए।

एडवोकेट सीमा जोशी ने बताया कि हौज खास की आरडब्लूए ने इस मौके पर तिरंगा फहराया और देशभक्ति के गीत गाए।

कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव सरीन, सचिंव तेज पाल शर्मा, आरडब्लूए सदस्य स्निग्धा चंद्रा, अंजना गुसाईं, योगेश अग्रवाल, शाम चोपड़ा, डॉ राजेश गोठी, विजय बेहनोत, डॉ टी एस जैन, दिव्या शर्मा और डॉ सतीश के नायर समेत स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इस दौरान ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम…जैसे गीत गाकर सभी में देशभक्ति का जज्बा भर दिया।

देखें, केशवपुरम में आरडब्ल्यूए की पहल पर सभी पार्टियों ने एक छत के नीचे मनाया स्वतंत्रता दिवस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here