सोलन, 17 अक्टूबर। लॉयंस क्लब गोल्ड सोलन के निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जांच व टेस्ट करवाए।
लॉयंस ने इस शिविर का आयोजन फोर्टिज अस्पताल मोहाली के सौजन्य और रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी एचबीसी के सहयोग से वॉर्ड-14 स्थित महाकालेश्वर मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फेस -1 में करवाया।
लॉयंस क्लब के चेयरमैन ने कहा कि शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच व विभिन्न प्रकार के निःशुल्क टेस्ट करवाए गए।
उन्होंने कहा कि फोर्टिज अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर आहूजा, हड्डी रोग विशेषज्ञ मनित अरोड़ा, नाड़ी रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल जिंदल और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में हड्डियों में कैल्शियम की जांच, शुगर की जांच, ब्लड प्रेशर चेकअप करने की मुफ्त सुविधा दी गई।
शिविर के आयोजन में क्लब के चेयरमैन सहित अध्यक्ष राजीव गर्ग, सचिव जतिन साहनी, कोषाध्यक्ष अतुल आनंद, फोर्टिज मोहाली से विकास कौशल की सक्रिय भूमिका रही। इस मौके पर नगर निगम के उपमहापौर राजीव कौड़ा, रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी हाऊसिंग कॉलोनी के प्रधान मोहन चौहान और सलाहकार दिनेश कश्यप भी मौजूद थे।