धर्मशाला, 13 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगडा में सोमवार को बादल फटने के बाद मची तबाही के बाद आज इस विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में कुछ इस तरह का नजारा दिख रहा है। इस वीडियो को शूट कर अक्षुण्ण भारत तक भेजा है भागसुनाग स्थित सरोवर होटल के प्रबंधक राजकुमार ने।