धर्मशाला, 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिले में बादल फटने के बाद हुई भारी बारिश से हरतरफ तबाही ही तबाही का नजारा देखने को मिला। कहीं नदी में आए उफान से इमारत ढह रही थीं, तो कहीं गाडि़यां बह रही थी। तिब्बत धर्मगुरु दलाईलामा के निवास स्थान मैक्लोडगंज में भी गाडि़यां पानी में बहती दिखी। प्रसिद्ध भागसुनाग जलप्रपात के पास भी एक नाला उफान लेता नजर आया। जिले में जल त्रासदी जैसी स्थिति बन गई। सोशल मीडिया में इस तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।