-ब्लास्टिंग कर गिराया अरावली पहाड़ का बड़ा हिस्सा
-रवा गांव के पास पहाड़ एक बडे़ हिस्से को गिराया
-एसडीएम के ने किया मौके का निरीक्षण
फिरोजपुर झिरका, 21 दिसंबर। फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रवा के पास अरावली पहाड़ के एक बडे़ हिस्से को खनन माफिया ने शुक्रवार को ब्लास्टिंग कर गिरा दिया। पहाड़ के धरधरा के गिरने की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। पहाड़ के गिरने की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। सोमवार को राजस्व विभाग की टीम पैमाइश कर पता लगाई कि खनन माफिया द्वारा गिराया गया पहाड़ हरियाणा के क्षेत्र का है या फिर राजस्थान के क्षेत्र का। लेकिन वन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जो पहाड़ गिराया गया है वह राजस्थान के क्षेत्र का है।
बता दें, फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रवा के साथ राजस्थान की सीमा लगती है। इस सीमा पर स्थित अरावली पहाड़ का एक हिस्सा गांव रवा में आता है तो दूसरा हिस्सा राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नांगल में। राजस्थान सरकार ने नांगल गांव के पहाड़ में खनन की अनुमति लीज पर दी हुई हैं। नांगल में क्रशर जोन भी बना हुआ है। लेकिन कुछ खनन माफिया द्वारा इन लीज की आड़ में हरियाणा के क्षेत्र के चितौडा गांव के पहाड़ में पहले भी अवैध खनन कर इसका बड़ा हिस्सा गिरा दिया गया था, जिसका मलबा आज भी मौके पर पड़ा हुआ है।
रवा गांव के पास पहाड़ के बडे़ हिस्से को कल खनन माफियाओं ने ब्लास्टिंग कर गिरा दिया। हालांकि इस पहाड़ के हिस्से को गिराए जाने से किसी की जान व माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन खनन माफिया द्वारा रवा गांव के पास अरावली क्षेत्र में पहाड़ के बड़े हिस्से को गिराने के बाद एसडीएम डॉ.चिनार चहल, थाना प्रभारी अमन सिंह, वन रजिक अधिकारी शोहित ढु़ल, खनन अधिकारी अनिल अटवाल और नायब तहसीलदार बलविंद्र सिंह ने मौके का शुक्रवार शाम को निरीक्षण किया।
इस बीच, फिरोजपुर झिरका के वन दारोगा सैद उमर ने कहा कि फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव रवा के पहाड के दूसरी तरफ राजस्थान के डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव नांगल का पहाड़ आता है। रवा गांव के पहाड़ के साथ लगते हुए पहाड़ को खनन माफिया द्वारा गिराए जाने के बाद मौके का अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया है। सोमवार को इसकी पैमाइश की जाएगी। पैमाइश के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन यह राजस्थान का ही पहाड़ गिराया गया है, हरियाणा का नहीं है।
राजस्थान के अधिकारियों ने भी किया निरीक्षण
वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आज राजस्थान के अधिकारियों की टीमों ने भी गिराए गए पहाड़ का निरीक्षण किया और वे मामले जांच कर रहे हैं।