नई दिल्ली, 16 नवंबर। केशवपुरम के सी-7 ब्लॉक में आज 20वां हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सी-7/94ए निवासी गौड़ परिवार ने इसका आयोजन करवाया। भजन गायकों की मधुर आवाज से श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में डूब गए। मालूम हो कि हनुमान चालीसा परिवार द्वारा इसका आयोजन निःशुल्क किया जाता है।