नई दिल्ली, 1 जुलाई। केशवपुरम के सी-2 ब्लाक में स्थित ऐश्वर्यमहागणपति मंदिर में आज 35वें वर्शिका महोत्सव आज पूजा हवन और चंदन अभिषेक के साथ संपन्न हो गया।
मंदिर के पंडित ओमप्रकाश उनियाल ने बताया कि पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव के आज अंतिम दिन विद्वान पंडितों और संतों के सानिध्य में श्री महागणपति, गुरू दक्षिणमूर्ति, क्लश, पूजा हवन और चंदन अभिषेक किया गया।