नोएडा, 6 अप्रैल। नोएडा सेक्टर 61 स्थित साईं करूणा धाम से आज साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा नासिक बैंड की धुनों के साथ निकली। पूरी यात्रा के दौरान श्रद्धालु बाबा की भजनों पर झूमते नाचते रहे।
रामनवमी के उपलक्ष्य में और साईं करूणा धाम के 22वें स्थापना दिवस पर आज सुबह 7.30 बजे हवन किया गया और पूरे विधि विधान से घट स्थापना की गई। साईं जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सुबह 9 बजे साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा सेक्टर-52 का पूरा चक्कर लगाते हुए सेक्टर 61 के सभी ब्लॉकों से होती हुई वापस साईं करूणा धाम पहुंची। यात्रा के दौरान जगह-जगह स्थानीय भक्तों ने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की और यात्रा में साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।
मंदिर न्यास के पदाधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि साईं बाबा की पालकी यात्रा हर साल की तरह इस बार भी बड़े भव्य तरीके से निकाली गई। साईं बाबा की पालकी यात्रा के दौरान अरूण कुमार, केएन डिमरी, योगेंद्र सिंह, रवि गुप्ता, जय प्रकाश, अशोक चौहान, दिनेश और जीसी अग्रवाल भी शामिल हुए।