मां की भक्ति में डूबो रहा ‘प्रिया’ का भजन, अब तक लाखों…

275

धर्मशाला, 16 अप्रैल। हिमाचल की बेटी प्रिया शक्तावत का एक और भजन श्रद्धालुओं पर अपना जबरदस्त जादू छोड़ रहा है। प्रिया का ये भजन माता के ऊपर है। इससे पहले प्रिया का महाशिवरात्रि को लेकर रिलीज हुआ भजन ‘भोले की बारात में’ चंद दिनों में ही 11 लाख से अधिक शिवभक्तों ने सुना था।
अब एक बार फिर प्रिया अपनी मधुर आवाज में माता के भजन पर झूमती नजर आ रही हैं। ‘नवराते आ गये माँ’ नवरात्रि के दिन रिलीज हुआ था। आज अष्टमी नवरात्रि तक प्रिया की मधुर स्वर में गाए इस भजन में 11.39 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगा चुके हैं।
भजन गायिका प्रिया ने इस सफलता के लिए कलाकारों और अपनी टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया है। ‘शेरिल म्यूजिक‘ के बैनर तले बने इस भजन के लेखक रवि चोपड़ा हैं। संगीत शिव चोपड़ा ने दिया है और इसके निदेशक मनीष चौहान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here