नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शालीमार बाग में बनने वाले सरकारी अस्पताल का शिलान्यास किया। छह महीने में पूरे होने वाले इस अस्पताल में 1430 बेड होंगे और सभी के सभी आईसीयू होंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जाने वाले सात नए अस्पतालों में कुल 6800 बेड होंगे। इन सभी का निर्माण कार्य छह महीने में पूरा कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्ली में पूरे देश में सबसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के हर नागरिक का हेल्थ डाटा तैयार करेगी और उनके हेल्थ कार्ड बनाएं जाएंगे। जिसका द्वारा उनका इलाज मुफ्त होगा। केजरीवाल ने इसके निर्माण में योगदान देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बधाई दी।
आराधना जेटली के सिर सजा शेराटल मिस दिल्ली एनसीआर का ताज, देखें- फोटो व वीडियो