नई दिल्ली, 11 जुलाई। केशवपुरम के पूर्व स्थानीय विधायक हरी शंकर गुप्ता ने आज कहा कि क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की काफी किल्लत है। केंद्र हो या राज्य सरकार दोनों इस किल्लत को दूर करने में नाकाम रही है।
पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग हो या अन्य कोई वर्ग सभी को आज वैक्सीन के लिए एक सेंटर से दूसरे सेंटर तक भटकना पड़ रहा है। किसी भी सेंटर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है, परंतु क्षेत्र में पहली डोज की कमी है। क्षेत्र का युवा वर्ग वैक्सीन लगवाने चाहता है, परंतु उसके लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी हो या जच्चा-बच्चा केंद्र हो या कोई अन्य सेंटर सभी जगह वैक्सीन की कमी है। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से यही मांग है कि इस बात का संज्ञान ले और लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाए, ताकि जल्दी से जल्दी लोगो को वैक्सीन लग सके।
केशवपुरम में कांग्रेस ने चलाया बढ़ते पेट्रोल दामों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, देखें फोटो व वीडियो