महाशिवरात्रि: लाखों भक्तों को भाया प्रिया का भजन

342

धर्मशाला, 7 मार्च। हिमाचल की बेटी प्रिया शक्तावत का भजन एक बार फिर से शिवभक्तों के दिलों पर राज कर रहा है। प्रिया का एक सप्ताह पहले रिलीज हुआ भजन ‘भोले की बारात में’ शिवभक्तों को कितना भाया है इसका अंदाजा वीडियो को मिले व्यू को देखकर लग जाता है। इस वीडियो के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक शिवभक्त भक्ति के सागर में गोता लगा चुके हैं। इस महाशिवरात्रि पर ये भजन शिवभक्तों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
अपनी मधुर आवाज के साथ प्रिया भोले की बारात में नाचती हुई भी नजर आ रही हैं। भजन का इतना सुंदर फिल्माकंन किया गया है कि भक्त को ऐसा महसूस होता है जैसे वह कैलाश पर मौजूद है और उसे शिव बारात में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
भजन गायिका प्रिया ने एलबम की सफलता के लिए कलाकारों और अपनी टीम के सभी सदस्यों का आभार जताया है, जिनकी वजह से भक्तों को कैलाश में होने का अहसास होता है। ‘शेरिल म्यूजिक‘ के बैनर तले बने इस भजन के लेखक रवि चोपड़ा हैं। संगीत शिव चोपड़ा ने दिया है। इसके निदेशक मनीष चौहान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here