धर्मशाला, 3 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राम भक्तों के दिलों में उस स्वर्णिम पलों को अपनी आँखों मे ताउम्र कैद रखने की ललक बढ़ती जा रही है। राम भक्त उन क्षणों को हमेशा-हमेशा के लिए अविस्मरणीय बना देना चाहते हैं।
हिमाचल की बेटी प्रिया शक्तावत भी इन पलों को यादगार बनाने के लिए अपनी मधुर आवाज में गाए भजन से राम भक्तों से इस पावन मौके पर अयोध्या पहुंचने का आह्वान कर रही हैं।
कानों में मिश्री घोलता उनका भजन राम जी बुला रहे हैं…. भक्तों को अयोध्या में आने का निमंत्रण दे रहा है। भजन गायिका प्रिया खुद इस एलबम में भजन गाती नजर आ रही है। भजन का इतना सुंदर फिल्माकंन किया गया है कि ऐसा महसूस हो रहा जैसे भक्त खुद राम मंदिर में मौजूद है और राम लल्ला उसकी आँखों के सामने विराजमान है।
‘शेरिल म्यूजिक‘ के बैनर तले बने इस भजन के बोल और विहंगम दृश्य भक्तों को राम राज्य का अनुभव करा रहे हैं।
प्रिया ने इस भजन के निर्माण के लिए अपनी पूरी टीम का धन्यवाद किया है।