जीवन का अनुभव

683

आत्ममुग्ध मनुष्य का चरित्र बिल्कुल शुतुरमुर्ग जैसा होता है।
शुतुरमुर्ग पक्षी अपनी लम्बी गर्दन को बालू मिट्टी में छिपा कर मन ही मन खुश होता रहता है कि उसे कोई नहीं देख रहा। जबकि लोगों की जिज्ञासा सदैव उसे देखने में ही बनी रहती हैं।
इसी प्रकार स्वयं को श्रेष्ठ समझने वाले अंहकार ग्रस्त व्यक्ति भी जीवन भर इस मूर्खता में जीते हैं कि उनके व्यवहार, कर्म और आचरण के संबंध में कोई नहीं जानता।

प्रो. (डॉ) सरोज व्यास
(लेखिका-शिक्षाविद्)
निदेशक, फेयरफील्ड प्रबंधन एवं तकनीकी संस्थान,
(गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय), नई दिल्ली

जीवन का अनुभव

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here