विधायक अनिल नौटियाल को काटने की जिद पर अड़ा है एक बदमाश लंगूर

92
  • विधायक जी, प्लीज अपने को कटवा लो, ग्रामीणों को राहत मिल जाएगी
  • ग्रामीणों की जान सांसत में, वन विभाग ने डाल दिए हथियार

न्याय पंचायत सोनला नंदप्रयाग से लगे गांव सेम, रामबोरी, मंगरोली आदि में एक बदमाश लंगूर ने विधायक अनिल नौटियाल को काटने की सुपारी ली है। उसकी जिद है कि जब तक वह विधायक को नहीं काट खाएगा तो इस इलाके को नहीं छोड़ेगा। अपनी इस जिद के चलते लंगूर ने इन गांवों में आतंक मचाया हुआ है। लंगूर मौका मिलते ही ग्रामीणों पर छलांग लगा देता है और उन्हें खरोंच देता है। इसके आक्रमण से दो महिलाएं तो बेहोश ही हो गई और स्कूली बच्चों को उनके अभिभावक पतरोल बनकर लाठी-डंडों के सहारे स्कूल छोड़ और घर वापस ला रहे हैं। यहां के ग्रामीणों का बाजार नंदप्रयाग है। लेकिन लंगूर के डर से ग्रामीण बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि वन विभाग ने इस बदमाश लंगूर को भगाने के प्रयास नहीं किए। पिछले 3 महीने से बद्रीनाथ वन प्रभाग के वनकर्मी आते हैं। कुछ पटाखे फोड़ते हैं और चले जाते हैं। लंगूर तब भी नहीं भाग रहा। इलाके के रेंजर हेमंत बिष्ट का कहना है कि नियम बदले हैं तो लंगूर को ट्रेंकुलाइजर करने के लिए विभाग को पत्र लिखा है। अनुमति मिलते ही इसे ट्रेंकुलाइज्ड किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चिट्ठी तो पहले भी भेजी थी, अनुमति मिली ही नहीं।
उधर, लंगूर की जिद है कि विधायक जी यहां आएं और अपने को कटवाएं तो ही जाएगा। तो विधायक जी से विनम्र अनुरोध है कि प्रभावित इलाके में जाकर अपने को कटवा लें प्लीज। जनता के लिए इतना तो कर ही सकते हो। प्लीज मान जाओ और कटवा लो, लंगूर की जिद पूरी कर दो।

Video Link:

https://www.facebook.com/gunanand.jakhmola/videos/590523280306748

(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here