अब ये दिन भी देखने पड़ रहे हैं। राजस्थान वाले हमारे बच्चों की एमबीबीएस की सीटें खा गए। हमारे बच्चों की नौकरी खा गए। और अब वो हमारे यहां के गौवंश का पालन करेंगे।
उत्तराखंड के कोटद्वार में आज स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और गो सेवा आयोग के राजेंद्र अंथवाल ने एक गौशाला का उद्घाटन किया। बताया गया है कि इसका संचालन भी राजस्थान की संस्था करेगी। हद है, क्या स्पीकर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक भी गौभक्त संस्था नहीं तलाश सकी। वैसे भी सरकार हर गाय के हिसाब से शायद रोजाना का 80-85 रुपये देती है। या अनुदान मिलता है।
स्पीकर ने हाल में भाजपा के लिए तीन हजार से भी अधिक नए सदस्य बनाए। उनमें से ही किसी को यह काम सौंप देती। गायों की सेवा भी हो जाती और कुछ लोगों को रोजगार भी मिल जाता।
(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार)