- आज सीएम धामी का लिटमस टेस्ट, गणेश जोशी पर केस चलाने का होगा फैसला
- धामी जी, भ्रष्टाचार पर करेंगे प्रहार या देंगे संरक्षण, आज होगा तय
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा पर हार के बादल मंडरा रहे हैं। अगले तीन-चार घंटे में इसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। इधर, आज सीएम धामी की भी अग्निपरीक्षा है कि वह विजिलेंस को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जुटाने के मामले में केस दर्ज करने की अनुमति देंगे या नहीं। पिछले दिनों जिस तरह से उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में गणेश जोशी की तर्ज पर वही ड्रेस पहनी थी जो जोशी ने पहनी तो यह इशारा था कि दोनों भाई-भाई हैं। यदि सीएम धामी ने गणेश जोशी के खिलाफ विजिलेंस को केस चलाने की अनुमति नहीं दी तो धामी सरकार का भ्रष्टाचारियों पर धाकड़ दम दिखाने का जो बैलून कल के चरणवंदक अखबारांें जोर-शोर से प्रचारित और प्रचारित किया गया कि 70 भ्रष्टाचारियों को पकड़ा गया, उस दावे की हवा निकल जाएगी। आज तय होगा कि सीएम धामी जनता का विश्वास बरबरार रख पाते हैं या नहीं। हालांकि विजिलेंस कोर्ट इस मामले की सुनवाई 19 को करेगी। देखें, और इंतजार करते हैं।
(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार)