‘राहुल गांधी’ को ‘पप्पू‘ साबित करने आई थी, पत्रकार ने सवाल क्या पूछा, गूगल याद आ गया

115
  • कल्पना की ‘कल्पनाः में मीडिया की ये तस्वीर तो न थी, रैगिंग सी हो गई

उत्तराखंड की सबसे धनवान राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी की कल भाजपा मुख्यायल में पहली प्रेस कांफ्रेंस थी। उत्तराखंड का गणेश मीडिया (मुख्यधारा) नहीं था तो यूट्यूबर और पोर्टल वालों ने मैम पर सवालो की बौछार कर दी। जैसा कि भाजपा पूरे देश में कंपेन चला रही है कि राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर दिए गए बयान की निंदा करे और समझदार हो चुके राहुल को आज भी पप्पू ही घोषित कर दें। कल्पना को भी निर्देश हुए होंगे तो दौड़ी-दौड़ी जा पहुंची मुख्यालय और कर दी राहुल की घोर निंदा। कहा, देश की प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया। एक पत्रकार ने हौले से पूछ लिया कि मैम, राहुल गांधी ने आखिर क्या बयान दिया था? तो मैम पहले तो बगलें झांकने लगी फिर मोबाइल पर गूगल करने लगी। तो ये हाल हैं भाजपा सांसद अक्सर बिना होमवर्क किए ही मीडिया के सामने आ जाते हैं, उन्हें लगता है कि गोदी और गणेश मीडिया तो है जो कहेंगे सब सच मान लिया जाएगा।
इस बीच, एक और पत्रकार ने पूछ लिया कि आप करोड़पति हैं तो आपको ओबीसी आरक्षण का लाभ क्यों मिले? मैम बौखला गई और दावा करने लगी कि उनके पिता ने और उन्होंने कभी ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं उठाया। जब मोदी सरकार के 100 दिनों की उपलब्धि गिनाने की बात हुई तो मैम का जवाब था, ऐतिहासिक रहे हैं 100 दिन। रोज एक नई उपलब्धि हुई। पर उपलब्धि रही क्या, बता ही नहीं सकी। भाजपा को अपने सांसदों को होमवर्क सिखाना चाहिए। कहीं कहीं सही पत्रकार भी टकरा जाते हैं, गोदी और गणेश मीडिया के इतर भी।
(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार)

एक महिला स्वीपर की करुण दास्तां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here