- सीबीएसई नार्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप
देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित नार्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मेरी भतीजी तृप्ति जखमोला ने अंडर-17 कैटगिरी में गोल्ड मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत के 219 स्कूलों के 577 बॉक्सरों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में 145 गर्ल्स बॉक्सर थी। तृप्ति अब सीबीएसई नेशनल में भाग लेगी। तृप्ति अब तक एक दर्जन से अधिक पदक जीत चुकी है। हाल में उसने राज्यस्तरीय बाक्सिंग में भी गोल्ड मेडल जीता था।
(वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार)