- चम्पावत तबादला, नर्सिंग छात्राओं और संस्थानों को मिली राहत
- क्या भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतों पर होगी जांच?
नर्सिंग स्टाफ कालेज, देहरादून के विवादित प्रभारी प्राचार्य और नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार रामकुमार शर्मा का तबादला चम्पावत नर्सिंग कालेज में कर दिया गया है। इस सूचना में बाद नर्सिंग कालेज देहरादून की छात्राओं ने राहत की सांस ली है। इसके अलावा निजी नर्सिंग कालेजों को भी राहत मिल गयी है। रामकुमार के खिलाफ 22 निजी कालेजों ने भी मोर्चा खोला था। रामकुमार पर पद का दुरुपयोग करने, भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें और नर्सिंग कालेजों को अनावश्यक परेशान करने संबंधी कई शिकायतें थी। नर्सिंग की छात्राओं ने उनके खिलाफ सीएम पोर्टल में भी शिकायत की थी। बताया जाता है कि तबादला रुकवाने के लिए रामकुमार शर्मा ने बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
इसके अलावा यह भी जांच का विषय है कि देहरादून, पौड़ी, श्रीनगर और हल्द्वानी में नर्सिंग संबंधी पदों में राजस्थान के लोगों को बड़ी संख्या में तैनाती मिली है। नर्सिंग स्कूल और कालेज देहरादून के प्राचार्य के तौर पर उनका कार्यकाल विवादों में रहा है और कई शिकायतें लंबित हैं। माना जा रहा है कि इन शिकायतों पर अब जांच होगी। चम्पावत मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। उम्मीद है कि वहां रामकुमार शर्मा बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]