- कहीं मिल जाएं तो बता देना, चुनाव आ गये महाराज
- बैजरों-बएड़ा मार्ग के डामरीकरण को लेकर 14 गांवों का आंदोलन
विधायक ऋतु खंडूड़ी ने यमकेश्वर में 336 किलोमीटर सड़क बना डाली। यह बात भले ही 100 फीसदी झूठ हो, लेकिन वो किसी सड़क का लोकार्पण करने इलाके में गयी तो, लेकिन लोक निर्माण विभाग के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज तो लापता हैं। ये बात मैं नहीं ग्रामीण कह रहे हैं। उनका कहना है 14 गांवों की लाइफलाइन 15 किलोमीटर की सड़क दस साल पहले बन गयी थी लेकिन उसका डामरीकरण आज तक नहीं हो पाया। ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग की बुरी दशा है। बरसात में यहां रोज हादसे होते हैं। उनका गुस्सा महाराज को लेकर है कि चुनाव में वादा किया और फिर सुध नहीं ली। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के वीरोंखाल इलाके के इन गांवों में लगभग 2500 वोटर हैं। ग्रामीणों ने चुनाव में भाजपा के बहिष्कार का ऐलान किया है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]