- कहा, लोकार्पण समारोह में आओ, 200 रुपये में पुस्तक ले जाओ
- मेरा सुझाव, मोदी राशन और केजरीवाल बिजली-पानी फ्री दे रहे, आप पुस्तक ही दे डालो!
नेता जब सत्ता में नहीं होते तो लेखक बन जाते हैं। अपने हरदा तो जन्मजात ही लेखक हैं, नेता तो गलती से बने हैं। खैर, 28 अप्रैल को उनकी पुस्तक ‘उत्तराखंडियतः मेरा जीवन लक्ष्य‘ का लोकार्पण किया जा रहा है। शंकराचार्य समेत कई दिग्गज पत्रकार और गणमान्य लोग आएंगे। हालांकि इनमें से एक भी हरदा की पुस्तक नहीं खरीदेगा, यह हरदा को भी पता है, इसलिए उन्होंने अलग से जनता और अपने समर्थकों से अपील की है कि ‘मेरी दिली इच्छा रहेगी कि मेरी पुस्तक को खरीदने जिसका हमने मूल्य केवल 200 रुपये रखा है, वो खरीदने में उदारता बरतें।
अब मेरा कहना है हरदा, देखो, मोदी जी लोगों को पांच किलो राशन फ्री दे रहे हैं। अपना केजरू भी बिजली-पानी फ्री दे रहा है, आप भी अपनी पुस्तक फ्री में दे दो तो सत्ता में आ जाओगे। जनता को फ्री की लत पड़ गयी है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]