- सरकारी स्कूल बंद हो रहे और नेताओं के स्कूल दनादन चल रहे
पौड़ी जिले में 13 और स्कूल बंद हो गये। दिसम्बर 22 में पौड़ी के जिस ईडा के स्कूल में गया था, वह भी बंद हो गया। अब तक गढ़वाल क्षेत्र में शून्य छात्र संख्या वाले 600 से भी अधिक स्कूल बंद हो चुके हैं। उधर, पूर्व सीएम निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिह रावत ने आयुर्वेदिक कालेज खोल दिये। दिवगंत स्पीकर हरबंस कपूर अपने कालेज में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के वजीफे खा गये। पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भगवान पुर में पब्लिक स्कूल खोल लिया। हर नेता, विधायक और मंत्री निजी स्कूल, कालेज खोल रहे हैं और विडम्बना है कि पहाड़ के स्कूल बंद हो रहे हैं।
http://www.aks.news/state/uttarakhand/uttarakhand-news-400/