गंगोत्री-गोमुख ट्रैक बर्फबारी से ढकी पहाड़ियां

1372
source: social media

उत्तरकाशी। गंगोत्री घाटी में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे गंगोत्री नेशनल पार्क के प्रसिद्ध गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर छोटी-छोटी नदियां उफान पर हैं और गंगोत्री नेशनल पार्क गंगोत्री-गोमुख ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया है। चीड़बासा, भोजबासा और गोमुख में बर्फबारी हो रही है। इस कारण पार्क के कर्मचारियों और साधुओं को कनखू बैरियर तक आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर इंचार्ज वन दरोगा ने बताया कि गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर गंगोत्री से कनखू बैरियर के बीच में देवश्री नदी उफान पर बह रही है। हालांकि अभी कोविड को देखते हुए पर्यटकों और ट्रैकर की आवाजाही ट्रैक पर बंद है।
वन दरोगा ने बताया कि बर्फबारी से ढकी पहाड़ियां कनखू बैरियर और गंगोत्री धाम से साफ देखी जा सकती हैं।

देखें, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बारिश से सुहाना हुआ मौसम, कोसी में बढ़ा जलस्तर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here