- क्रिकेट के कलंक नरेंद्र शाह को एम्स कर दिया रेफर
- सोशल एक्टिविस्ट ऊषा नेगी ने उठाए सवाल, क्यों किया एम्स रेफर?
- आज दोपहर 12.30 बजे दून अस्पताल पहुंचकर जवाब मांगेगी ऊषा नेगी
15 साल की नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी के यौन शोषण के आरोपी कोच नरेंद्र शाह को पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स भेज दिया गया। उसकी सारी रिपोर्ट सामान्य बतायी गयी। उसे एंडोस्कापी के लिए भेजा गया। दून में भी यह सुविधा है पर तकनीशियन या डाक्टर नहीं है। यह है मेडिकल कालेज का हाल। इस बीच आरोप लगाने वाली लड़कियों के पुलिस बयान हो चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक इसमें सीएयू के उन दो पदाधिकारियों के नाम नहीं हैं जो कि उनकी शिकायत में थे। यह बता दूं कि सीएयू के पदाधिकारियों के संबंध पुलिस के आलाधिकारियों से हैं। इसके अलावा तीन आईएएस भी सीएयू के सदस्य रहे हैं या हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि इस मामले में क्या लीपापोती हो सकती है।
इस बीच बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष ऊषा नेगी ने कहा कि नरेंद्र शाह को बचाने के प्रयास हो रहे हैं। वह इस मामले में दून अस्पताल के डाक्टरों से जवाब तलब करने के लिए अस्पताल पहुंच रही हैं।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]