सुन लो सरकार, कर्नल कोठियाल का आफर मान लो

677
  • कर्नल ने कहा, 48 घंटे में रानीपोखरी पुल बना देंगे
  • 20 साल में कोई तो नेता मिला जो पुल बनाएगा, बाकी नेताओं ने पुल का कमीशन ही खाया!

आप के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने किसी भी राजनीति से इतर सरकार को सुझाव दिया है कि देहरादून को ऋषिकेश से जोड़ने वाले पुल यानी वैली ब्रिज को महज 48 घंटे में बना देंगे। इसमें मिलिट्री तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। सरकार तो पिछले पांच दिन में यह भी तय नहीं कर पायी है कि पुल गिरने का जिम्मेदार किसे माने, नेशनल हाईवे प्राधिकरण को या उस इलाके के एसडीएम को। जिसके नाक के नीचे अवैध खनन हो रहा था। या फिर वन नीति को कि दो साल से नये पुल के लिए वन भूमि न मिली हो।
इस पुल से रोज पांच हजार वाहन गुजरते हैं जो कि अब नेपाली फार्म या अन्य वैकल्पिक मार्ग से जा रहे हैं। इस कारण यात्रियों को जाम और परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार को कर्नल कोठियाल को अजमाना चाहिए। बन गया तो अच्छी बात, नहीं बना तो कर्नल को कोसना।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

डाक्टर धन सिंह जी, वो एप नहीं तकनीक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here