- पौड़ी के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी का आदेश, जनता दरबार में पहुंचे अधिकारी
- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की हकीकत खुद जान ले सरकार
धामी सरकार में सबको विकास का समुचित अवसर मिल रहा है। जानकारी मिली है कि सीएम धामी ने एक डायरेक्टर को 6 महीने का सेवा विस्तार लिख कर दिया, लेकिन एक सेक्शन आफिसर ने उसको ओवरलुक किया और उस पर लिख दिया कि सेवा विस्तार नहीं दिया जा सकता। खैर, ये मुद्दा मैं आरटीआई से हासिल करने के बाद उठाऊंगा। पर पहले पौड़ी के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी की बात कर लेते हैं।
पौड़ी के खिर्सू ब्लाक के नयालगढ़ गांव में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। इस सरकारी कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम के लिए न तो डीएम, न ही सीडीओ न एसडीएम और न ही तहसीलदार ने आदेश जारी किये कि विभागों के अफसर नयालगढ़ पहुंचे। आदेश दे रहे हैं पौड़ी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी। महाशय ने यह आदेश 17 विभागों के प्रमुखों को दिया है। साथ ही चुपके से कह दिया कि खुद नहीं आ रहे हो तो अपना प्रतिनिधि भेज दें।
मुझे पक्का विश्वास है कि मुख्य पशुचिकित्साधिकारी भी इस कार्यक्रम में शायद ही भाग लें। तो यह है सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की हकीकत।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]