- एएसआई कर रहा तलाश, संस्कृति मंत्रालय की रिपोर्ट
दिसम्बर माह में संसद में पेश एक रिपोर्ट में संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि देश में कुल 3,693 केंद्रीय संरक्षित स्मारक हैं, जिनमें से पचास ‘खो चुके’ हैं. इन ‘लापता’ स्मारकों में 11 स्मारक उत्तर प्रदेश के हैं और दो-दो दिल्ली और हरियाणा के। सूची में असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के स्मारक भी शामिल हैं। उत्तराखंड में कौन सा स्मारक गुम हुआ है। इसका पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं। किसी को पता लगे तो बता देना। पुरातत्व विभाग अभी बताने को तैयार नहीं कि खोया क्या और कैसे?
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]