देहरादून, 28 दिसंबर। उत्तराखंड में एसटीएफ ने एक तस्कर को लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के साथ ही उधमसिंह नगर जिले में कोतवाली पुलभट्टा पुलिस ने पुलभट्टा उत्तर प्रदेश सीमा से एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर राकेश पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम मौसम पुर थाना मूसाझाग जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 139 ग्राम स्मैक बरामद की है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि एसटीएफ को पिछले कई दिनों से जनपद उधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा क्षेत्र से लगे उत्तरप्रदेश-उत्तराखंड सीमा क्षेत्र से ड्रग्स तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी। राकेश पहले भी उत्तराखंड में ड्रग्स की आपूर्ति कर चुका है। एसटीएफ अब उसके नेटवर्क को खंगाला रही है। एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी वीरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।