अब मुझे सीएम धामी का भाषण पूरी तरह याद हो गया है। लगता है कि पूरे प्रदेश की जनता को भी याद हो गया हो। उनका भाषण जो तैयार करता है उसे तुरंत प्रभाव से हटा दिया जाना चाहिए। सीएम का भाषण बेहद ही बोरिंग यानी उबाऊ होता है। लोग एक ही बात हर सुनकर पक गये। मसलन, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला गोवा के बाद दूसरा राज्य बनेगा। मोदी जी ने भारत का मान बढ़ाया। मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बन रहा है। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। देवभूमि की संस्कृति का प्रसार हो रहा है। केदारनाथ-बदरीनाथ का कायाकल्प हो रहा हैं। चारधाम में 45 लाख श्रद्धालु आए हैं। हमने युवाओं को रोजगार देने के लिए भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। इसके अलावा भी हजारों मुद्दे हैं।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]