- नौकरी देने और परिवार कल्याण की सीख लेने आएंगे देश-दुनिया के लोग
अपने धामी जी प्रदेश को 2025 में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए सुझाव, आज समस्त विश्व में नौकरियों का संकट है। हम दुनिया को सिखा सकते हैं कि नौकरी कैसे हासिल की जाती है। इसके दो लाभ हैं, एक देश-विदेश से लोग यहां नौकरी देने के गुरमंत्र सीखने आएंगे, दूसरे जो यहां आएंगे तो वह पर्यटक कहलाएंगे।
इसके लिए महज इतना करना है कि विधानसभा भवन के आस-पास एक वैक्स म्यूजियम बना दें और उन सभी महानुभावों की वैक्स मूर्तियां लगा दें, जिन्होंने अपने परिवार का भला किया। व्यक्ति से परिवार बनता है और परिवार से समाज और देश। परिवार सबसे छोटी इकाई है। यदि परिवार का कल्याण हो गया तो समाज और देश भी कल्याण हो जाएगा। वैक्स म्यूजियम में इन महान हस्तियों की मूर्ति दिखाकर वसुधैव कुंटम्बकम को परिभाषित किया जा सकता है। मेरा दावा है पर्यटक मायापुरी वंडर वैक्स म्यूजियम तो छोड़ो हॉलीवुड भी नहीं जाएंगे, सीधे उत्तराखंड आएंगे। जरा सोचिए कितनी कमाई होगी।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]