- नीट परीक्षा में देश भर में हासिल की 27वीं रैंक
- कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है रिषित
मेडिकल प्रवेश के लिए नीट परीक्षा के परिणाम जारी हो गये। रुद्रपुर निवासी और बलूनी क्लासेस के छात्र रिषित अग्रवाल ने 720 अंक में से 705 हासिल कर देश भर में 27वीं रैंक हासिल की है। अहम बात यह है कि उसने 12वीं की परीक्षा के साथ ही यह परीक्षा दी। बारहवीं में उसे 96 प्रतिशत अंक हासिल हुए। यह बात बता दूं कि नीट परीक्षा के लिए कई छात्र वर्षों की तैयारी करते हैं। 12वीं के साथ ही यह परीक्षा पास करना असंभव सा ही है। इससे भी मजेदार बात है कि विलक्षण प्रतिभा के धनी रिषित ने इसी वर्ष जेईई मेंस की परीक्षा भी दी और उसमें 99 परसेंटाइल हासिल किया, वह भी तब जबकि उसके पास 12वीं में गणित विषय ही नहीं था। रिषित के अनुसार वह कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहता है। वह एम्स दिल्ली में दाखिला लेगा।
उसके पिता डा. अतुल अग्रवाल बताते हैं कि वह बचपन से ही मेधावी है। दसवीं कक्षा में भी उसने 600 में से 598 अंक हासिल कर देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी ने रिषित अग्रवाल की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया। बलूनी क्लासेस के 100 छात्रों ने नीट मेरिट में जगह बनाई है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]