- सरकारी कार में कुत्ता घुमाओ, पीआरडी जवान से घर साफ करवाओ
- डाक्टर को घर बुला कर जांच करवाओ, फिर गुस्सा दिखाओ
- पति अवैध कमाएंगे और बीबी उसे उड़ाएगी, पुलिस बुलाएगी तो नहीं जाएंगी
सब आईएएस एक जैसे नहीं हैं। यही कारण है कि देश और प्रदेश थोड़ा चल रहा है। लेकिन कुछ आईएएस की पत्नियां तो सुपर आईएएस होती हैं। हाल में अपने राव साहब की पत्नी को ही लीजिए। पुलिस ने बुलाया, गई क्या? नहीं। जब पति की अवैध कमाई को उड़ाना हो तो उसके हर कदम में साथ है, पति जेल जाए तो मेरा क्या कसूर? भला पति के पाप की भागीदार पत्नी क्यों? मीडिया रटी-रटाई लाइन लिख या बोल देता है कि जेल में करवट बदलते रहे आईएएस। एसी में सोने वाला जेल में करवट नहीं बदलेगा तो क्या शराब पीकर नाली के किनारे बेसुध होकर सोए पियक्कड़ की तर्ज पर सोएगा?
एक आईएएस की पत्नी ने एक प्रतिष्ठित डाक्टर को बुखार आने पर जांच के लिए घर ही बुला लिया। डाक्टर पर भड़क गयी और उसकी नौकरी खा गयी। जांच-वांच हुई क्या? रिपोर्ट आई क्या? किसी साहब की पत्नी का मुंहलगा कुत्ता राज्य संपत्ति विभाग की कार में अकेले घूम रहा था। ये तो नये किस्से हैं, पुराने कई हैं। कुल मिलाकर साहब की बीबी है तो साहब से चार कदम आगे ही होगी। सच में उत्तराखंड को तो आईएएस की पत्नियां ही नचा रही हैं।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]