ऋषिकेश, 21 जून। उत्तराखंड के ऋषिकेश बैराज में आज दो लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने दोनों लाशों को बैराज से निकालकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसडीआरएफ एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से आरक्षी किशोर कुमार के साथ डीप डाइविंग टीम ऋषिकेश चीला बैराज के पास एक लापता को ढूंढ रही थी। इस दौरान टीम को बैराज में तैरती दो लाशें मिली। जिसमें से एक 35 से 40 वर्ष के उम्र के युवक की थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई। लगभग 20 दिन पुरानी इस लाश की पहचान जिला पुलिस कर रही है।
वहीं, दूसरी लाश ऋषिकेश के बीरभद्र रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय दीपक शर्मा की थी, जो 16 जून से लापता था। जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।