उत्तराखड में पूजा जैसे भ्रष्ट आईएएस की फौज

533
  • उत्तराखंड से है सीधा कनेक्शन, कभी युवाओं की प्रेरणास्रोत थी पूजा सिंघल
  • उत्तराखंड भ्रष्ट नेता और नौकरशाहों पर लगाम के लिए बने प्रेशर ग्रुप

रांची में सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने मनी लांड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार कर लिया। ईडी को 19 करोड़ का कैश और उनकी एक डायरी मिली है। जिसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। पूजा का उत्तराखंड कनेक्शन है। पूजा की पढ़ाई हेमवती नंदन विवि से हुई और जब वह 2000 में आईएएस बनी तो वह उत्तराखंड के सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं की प्रेरणास्रोत थी।
उत्तराखंड को पिछले 21 साल के दौरान नेताओं और नौकरशाहों ने खूब लूटा है। रातों रात करोड़पति और कई अरबपति बन गये। देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार समेत पश्चिमी यूपी में इन नौकरशाहों के फार्म हाउस और प्रापर्टी में अथाह निवेश है। चूंकि उत्तराखंड के नेता खुद ही भ्रष्ट हैं ऐसे में इनकी जांच कराएगा कौन? जरूरी यह है कि एक प्रेशर ग्रुप बने, जिसमें पत्रकार, वकील, सोशल एक्टिविस्ट और अन्य प्रदेश हित चाहने वाले लोग जुड़े और इनके खिलाफ मुहिम चलाएं तो मेरा दावा है कि उत्तराखंड के नौकरशाहों के पास अकूत धन-संपदा मिलेगी।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

#ias pooja singhal

उत्तराखंड की नई खेल नीति को सलाम

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here