खेलने के दौरान 14 वर्षीय बच्चे पर गिरी गैस पाइप, मौत

543

हल्द्वानी, 4 मई। उत्तराखंड में खेलने के दौरान गैस पाइप गिरने से एक 14 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक फैल गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा नैनीताल जनपद के अंतर्गत हल्द्वानी के रामपुर रोड पर हुआ। जीतपुर नेगी निवासी उमेश कश्यप का 14 वर्षीय पुत्र मनोज कश्यप आज दोपहर को रामपुर रोड पर खेलने गया था। रामपुर रोड पर आजकल गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। गैस के पाइप सड़क किनारे रखे हुए थे, जिनके साथ मनोज खेल रहे था। तभी खेलते-खेलते एक पाइप उसके ऊपर गिर गया। जिसके नीचे वह दब गया। मौके पर पहुचे लोगों ने मनोज को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मनोज 4 भाई-बहनों में तीसरे नंबर का है। टीपी नगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

प्रयोगशाला से बागीचों तक तकनीक के हस्तांतरण पर दें ध्यान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here