दोस्तों के साथ मंदिर घूमने आया युवक गोमती नदी में डूबा

565

बागेश्वर, 17 अप्रैल। उत्तराखंड में दोस्तों के साथ कौसानी से बैजनाथ मंदिर घूमने गए एक युवक की गोमती नदी में डूब जाने से मौत हो गई। युवक अल्मोड़ा के बाड़ेछीना का निवासी था और कौसानी के एक रिसार्ट में नौकरी करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के बाडेछीना क्षेत्र के सील गांव निवासी प्रदीप सिंह रावत का 21 वर्षीय बेटा तुषार रावत कौसानी के वीटूआर रिसार्ट में नौकरी करता था। आज सुबह वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बैजनाथ मंदिर में घूमने गया। गर्मी अधिक होने के कारण उन्होंने गोमती बैराज में नहाने का फैसला किया। लेकिन तुषार पानी में डूब गया। कुछ ही देर में उसकी लाश पानी में तैरने लगी। दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुषार को बाहर निकाल कर चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सेक्स रैकेटः व्हाट्सएप के जरिये पटा रहे थे ग्राहक, दंपति समेत चार बंदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here