खेलों को नया आयाम दे रहा बलूनी ग्रुप आफ एजूकेशन

1251
  • खेल दिवस पर मास्टर्स फुटबाल और फेंसिंग प्रतियोगिता
  • प्रतिभाओं को मंच देने में जुटा है बलूनी परिवार

देहरादून के सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैदान पर आज 18 साल से 65 साल तक के फुटबाल खिलाड़ियों का जमावड़ा था। दो दिन से चल रही मास्टर्स फुटबाल प्रतियोगिता में प्रदेश भर की एक दर्जन से भी अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में स्कूली टीमों के साथ ही 40 +, 50 +और 60 +के फुटबाल खिलाड़ियों ने भाग लिया। सेवन ए साइड प्रतियोगिता खेल दिवस के मौके पर आयोजित की गयी। बलूनी ग्रुप आफ एजूकेशन प्रतियोगिता का आयोजक भी था और स्पासंर भी। 40+ में गोरखा ब्रिगेड, 50 + में दून डायमंड और 60 + में यूके मास्टर्स विजेता रहे। विजेताओं को पुरस्कार उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी और बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने दिये।
दरअसल, बलूनी ग्रुप मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ ही स्कूली स्तर पर क्वालिटी एजूकेशन दे रहा है। प्रदेश के खिलाड़ियों को मंच देने के लिए बलूनी ग्रुप ने खेलों और खिलाड़ियों को भी मंच देने का काम किया है। फेंसिंग, क्रिकेट, बलूनी शूटिंग, बैडमिंटन ओर आर्चरी को इस ग्रुप ने नया आयाम दिया है। यहां के कई खिलाड़ी नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। हाल में प्रदेश की अंडर 19 टीम में भी बलूनी क्रिकेट एकेडमी के दो बच्चों का सलेक्शन हुआ है।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

रानीपोखरी में पुल ढहा, दोषी कौन, भगवान या बारिश?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here