टिहरी, 13 सितंबर। उत्तराखंड के टिहरी में आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज तड़के गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर के पास अमसेरा में हुआ। स्कूटी यूके17एच5663 पर सवार पिता-पुत्र चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रहे थे। अमसेरा में स्कूटी का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह पलट गई। जिससे ग्राम हरम थाना चंबा निवासी 55 वर्षीय रमेश दत्त कोठारी और उनके पुत्र विकास कोठारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भ्रष्टाचार के आरोप में एआरटीओ जायसवाल विजिलेंस की गिरफ्त में