पिकअप वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत

160
file photo source: social media

बागेश्वर, 19 मई। यहां बागेश्वर–तोली बगर मार्ग पर एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ ने खाई से चालक की लाश को बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज आपदा कंट्रोल रूम बागेश्वर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि तोली बगर मार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पिकअप वाहन कपकोट से ग्राम तोली की ओर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप की सहायता से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त पिकअप वाहन तक पहुंची। चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

एसडीआरएफ टीम ने लाश को खाई से बाहर निकालकर मुख्यमार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सौंप दिया। चालक की पहचान भास्कर सिंह पुत्र खिलाफ सिंह उम्र 26 निवासी ग्राम तोली जिला बागेश्वर के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here