सोशल बलूनी शूटिंग एकडेमी में ओपन शूटिंग चैंपियनशिप
उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के 200 शूटर ले रहे भाग, कई नामी खिलाड़ी
सोशल बलूनी शूटिंग एकेडमी में पिछले दो दिन से ओपन शूटिंग चैंपियनशिप चल रही है। देर रात तक यह जारी थी। इसमें जहां कई स्टेट और नेशनल लेवल के निशानेबाज भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता 10 मीटर पिस्टल और एयरराइफल्स की है। प्रतियोगिता में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के 13 जैंटलमैन कैड्टस भी भाग ले रहे हैं। टीम के साथ आए मेजर निखिल निकम के अनुसार आईएमए कैडेट्स क्लब एक्टिविटीज के तहत इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इसमें उन्हें एक्सपोजर मिलेगा। उनके मुताबिक आईएमए की फायरिंग रेंज इससे अलग होती है। लेकिन इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से प्रतिस्पर्धा की भावना आती है।
गौरतलब है कि बलूनी ग्रुप आफ एजूकेशन क्वालिटी एजूकेशन के साथ ही प्रदेश में खेलों को भी बढ़ावा दे रहा है। ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी के अनुसार शूटिंग एकेडमी में अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विजेताओं को मेडल के साथ ही नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है।
[वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]
मनोज सरकार के कांस्य की ओर भी देख लो सरकार! वो भी वोटर है आपका!