दूरदर्शन के प्रोग्राम हेड रहे सुभाष थलेड़ी के खिलाफ जांच शुरू

1090
  • लखनऊ से उपमहानिदेशक आनंद स्वरूप कर रहे मामले की जांच

थलेड़ी पर शराब पीकर हंगामा करने और वित्तीय अनियमितता के हैं आरोप
दूरदर्शन उत्तराखंड के प्रोग्राम हेड रहे सुभाष थलेड़ी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है। थलेड़ी पर वित्तीय अनियमितता, मनमानी करने, मातहतों के साथ दुर्व्यवहार करने, सरकारी फ्लैट की लाइसेंस फीस न देने संबंधी कई आरोप हैं। थलेड़ी पर शराब के नशे में ड्राइवर के साथ बदतमीजी करने और उसे अपने पद की आड़ लेकर घंटों थाने में परेशान करने का आरोप है।
इस मामले में जांच के लिए लखनऊ दूरदर्शन के उपमहानिदेशक डीडीजी आनंद स्वरूप जांच के लिए देहरादून आए हैं। सूत्रों के अनुसार सुभाष थलेड़ी को बयान देने के लिए आफिस आने के लिए कहा गया, लेकिन वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। थलेड़ी को दोबारा अपनी सफाई देने का मौका दिया जाएगा। इस बीच आज पीड़ित ड्राइवर समेत लगभग आधे दर्जन लोगों ने थलेड़ी के खिलाफ गवाही दी।
गौरतलब हे कि थलेड़ी ने पद पर रहते हुए कई गड़बड़ियां की हैं। इस कारण उनके रिटायर होने के बाद भी उनका हिसाब नहीं दिया जा रहा है। थलेड़ी अपने आरएसएस से संबंध होने का दावा कर उत्तराखंड की भाजपा सरकार में कोई पद हथियाने के जुगाड़ में लगे हें।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

भई अफसर हो तो सुभाष थलेडी जैसा, वरना कैसा अफसर?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here